सांसद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से चार सड़कों और दो पुलों का किया शिलान्यास।

आजादी के 75 साल बाद ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार सांसद संजय सेठ की पहल पर छोटा चुनचुरिया से ईचागढ़ तक ₹8 करोड़ 1 लाख की लागत से सड़क और पुल निर्माण को स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिली इस स्वीकृति को सांसद श्री संजय सेठ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद बताया है। आज सांसद श्री सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपरोक्त योजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि 75 वर्षों का कार्यकाल और सरकार गांव तक नहीं पहुंच सकी, यह इस देश का दुर्भाग्य है। सौभाग्य यह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में देश के गांव से लेकर शहरों तक सड़कों का जाल बिछाया है, वह ऐतिहासिक है। आज यहां के ग्रामीण हृदय से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।

This post has already been read 3423 times!

Sharing this

Related posts