गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया गया.

Ranchi: आज सुबह साढ़े सात बजे जत्था के सेवादार आशु मिढ़ा ने अरदास कर वाहे गुरु से चोला सेवा की आज्ञा मांगी,इसके बाद  जत्था के सदस्यों द्वारा श्री जपुजी साहिब जी के पाठ उच्चारण के बीच जत्था के हरविंदर मिढ़ा (हन्नी) ने निशान साहिब जी को नया चोला पहनाया. सभी सेवादारों ने एक स्वर में ‘झूलते निशान रहे सदा महाराज के’ जयकारा बुलंद किया.निशान साहिब जी की सेवा में आशु मिढ़ा,ग्रीश मिढ़ा, रमेश तेहरी, नवीन मिढ़ा, कमल मुंजाल, जीत सिंह,उमेश मुंजाल, रिक्की मिढ़ा एवं सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,दिलीप सिंह,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,उषा झंडई, नीता मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा,इंदु पपनेजा,नीतू किंगर,ममता थरेजा,ममता सरदाना,रेशमा गिरधर,मीना गिरधर समेत अन्य शामिल हुए. निशान सेवा सम्पूर्ण होने पर सभा के मनीष मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया.समाप्ति पर सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय एवं मिष्टान प्रसाद की व्यवस्था की गई.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने जानकारी दी कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554वा प्रकाश पर्व कल 25 नवंबर,शनिवार को गुरुद्वारा मैदान,कृष्णा नगर कॉलोनी में मनाया जाएगा.इस उपलक्ष्य में सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा.जिसमें जिसमें सिख पंथ के विश्व विख्यात कीर्तनी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे.मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई पूरी हो चुकी है.गुरुद्वारा मैदान में भव्य दीवान हॉल तथा लंगर हॉल का पंडाल बनकर तैयार है तथा 25 नवंबर के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के दौरान दो पहिया वाहनों के लिए श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल,मेट्रो गली में तथा चार पहिया वाहनों के लिए भाजपा महानगर कार्यालय,रामबिलास पेट्रोल पंप के बगल में एवं श्रद्धानंद सेवाश्रम,मेट्रो गली चौक के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है.साथ ही असहाय एवं वृद्ध लोगों के लिए बैटरी रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

 सत्संग सभा द्वारा लंगर के लिए रोटी प्रशाद बनाने के लिए घर-घर आटा के पैकेट पहुंचाने की सेवा आज शुरू कर दी गई है,जिसमें गुरु नानक सेवक जत्था के सेवकों द्वारा घर घर जाकर श्रद्धालुओं को आटा का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.स्त्री सत्संग सभा की महालियों द्वारा सब्जी काटने की सेवा भी चल रही है.कल के आयोजन के लिए आज रात नौ बजे से श्रद्धालुओं द्वारा स्वयं लंगर तैयार करने की सेवा आरंभ होगी और यह लंगर सुबह छह बजे तक तैयार कर लिया जाएगा.जो लगभग बारह हजार संगत के बीच वरताया जाएगा.

This post has already been read 4389 times!

Sharing this

Related posts