कमेटी को मजबूत बनाकर आगे और भी जरूरतमंद को मदद पहुंचाना है: हाजी शमसुद्दीन
Lohardaga: लोहरदगा के हाजी लैन आजाद बस्ती में खिदमते खल्क हाजी कमेटी की बैठक विभिन्न मुद्दों को लेकर की गई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद आलम साहब ने की। इस मौके पर बैठक में पहुँचे नये हाजियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें कमेटी के पदाधिकारी ने हाजी मातुल, हाजी अयूब एवं हाजी मोईन साहब को सम्मानित किया। वहीं मौके पर तिलावते कलाम पाक के बाद नात व मनकबत, कमेटी के कार्यो के बारे में जानकारी साझा, खेताबत व विचार प्रदर्शन, कमेटी की कामयाबी हेतु फंड फराहमी, गरीब बेटियों की शादी और लाचार को इलाज के लिए मदद पहुंचाने पर विचार, तालिमें निसुवां पर लड़कियों के लिए दीनी एदारा कायम करना और उन्हें शरीयत के सांचे में ढालने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद आपसी सहमति से खिदमते खल्क हाजी कमेटी के लोहरदगा जिला सरपरस्त हाजी शौकत को चुना गया। जबकि गुमला जिला सरपरस्त अयूब ख़लीफ़ा को बनाया गया। मौके पर हाजी शमसुद्दीन ने कहा कि कमेटी को हमें मजबूत बनाकर और आगे भी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुल्क की सरकार की जिम्मेदारी होती है कि देश के सभी जनता को चिकित्सा, आवास, शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी समस्याओं का समाधान करें। यहां अपार जनसंख्या के कारण एक बड़ी जन समुदाय इसे वंचित रह जाती है। जिस समाज के स्वयंसेवी संस्थाएं मदद पहुंचाते रहती है और यही काम खिदमते खल्क हाजी कमेटी के ओर से भी लगातार किया जा रहा है। वहीं हाजी अयूब ने लड़कियों की तालीम पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किया। मौके पर अमानत अंसारी, हज्जिन अरशीदा खातून, हाजी मुबारक, हाजी हसीबुल्लाह, इसरार अहमद, ईदूल मिरदहा, मुबारक, हाजी सरफुद्दीन, हाजी समरूल, मुख्तार अंसारी सहित अन्य हाजी हजरात मौजूद थे।
This post has already been read 3076 times!