पुंछ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ऐतिहासिक किले के पास 18 दुकानें ध्वस्त कर दी गईं
जम्मूI जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अधिकारियों ने रात के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ऐतिहासिक किले के पास अवैध रूप से निर्मित पटवार घर सहित 18 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुंछ में ऐतिहासिक किले के पास प्रशासन ने शुक्रवार रात अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक पटवार दुकान समेत 18 दुकानें तोड़ दी गयीं.
इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी ने कहा कि यह शहर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किला पुंछ की शान है और हमने इसके आसपास अवैध रूप से बनी सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि किले के आसपास के सभी अतिक्रमणों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके परिसर को चौड़ा किया जा सके और किले का सौंदर्यीकरण किया जा सके.
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास किले के गौरव को पुनः स्थापित करने का होगा।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम था जिसका लोगों ने समर्थन किया।
उन्होंने लोगों से अतिक्रमण विरोधी अभियान को पूरा समर्थन देने की अपील की.
This post has already been read 5714 times!