2 महीने बाद में मंगे पूर्ण नहीं अक्रोशित होकर अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के सदस्यों ने किया मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्या का घेराव।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहे गा जारी: आजसू

मूलभूत सुविधाएं छात्र छात्राओं का अधिकार : अभिषेक शुक्ला

Ranchi: शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की कई बार महाविद्यालय प्रशासन को महाविद्यालय के मूलभूत समस्याओं जैसे लाइब्रेरी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत किताब , गर्ल्स एबम बॉयज कॉमन रूम का जगह उपलब्ध करवाना, गर्ल्स सेक्शन में सैनिटरी पैड की व्यवस्था, गर्ल्स सेक्शन में पेजल की उचित व्यवस्था से कई बार अवगत कराया गया है परंतु महाविद्यालय द्वारा इन सभी मुद्दों पर महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं के हित में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया, इसे लेकर छात्र छात्राओं ने काफी रोष था और वह अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के बैनर तले मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य के चेंबर के पास धरने पर बैठ गए, लगभग 1.30घंटे तक धरने पर बैठे रहे मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रिंसिपल वहा नहीं पहुंचे, बाद मेंमारवाड़ी महाविद्यालय के डीएसडब्ल्यू मौके पर पहुंचे और छात्र आजसू के सदस्यों को भरोसा दिलाया की सभी मांगों को 30अक्टूबर तक पूरा कर दिया जाएगा। मौके पर माजूद मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष विशाल यादव ने कहा की मांगे पूरी होने तक छात्र हित में आंदोलन जारी रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से दीपक दुबे, विशाल कुमार यादव, विशाल कुमार गुप्ता, आदित्य, अनमोल, अनुज, साहिबा, रूफी, अभिषेक राणा, रूकशर प्रवीण तम्माना और समीहा के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

This post has already been read 2565 times!

Sharing this

Related posts