रांची: रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस महासचिव अशफाक आलम ने बारिश के मौसम में क्षति हुई भवन, किसानो की फसल व अन्य आर्थिक क्षति की राहत आपदा प्रबंधन के तहत करने की मांग जिला रांची के उपायुक्त को करते हुए कहा कि भारी बारिश और खराब मौसम से होने वाले दुर्घटना का कोई समय या स्थान पूर्णनियोजित नहीं होता है।जिला रांची में कुछ दिनों पहले बारिश के कारण विभिन्न गांव में कई मकान ध्वस्त होने के साथ कई व्यक्ति की मकान ढहने से जख्मी भी हुए है। लोगों की आर्थिक क्षति भी हुई है। लोग बेघर होने से दूसरे के घरों में सर छुपाने को मजबूर है। किसानों की फसल भी खराब हुई है। लगातार रुक-रुक की हुई बारिश से किसान भी बहुत संकट में है।एकाएक आपदा आने से प्रभावित लोगों में काफी मुश्किलें पैदा हो रही है। मेरा मानना है। की आपदा से पीड़ित लोगों को शिविर लगाकर मुआवजा दिया जाना चाहिए। ताकि उन्हें सरकारी राहत के लिए परेशान ना होना पड़े। अशफाक आलम ने कहा कि यह भयावह आपदा का एक प्रतिबिंब मात्र है। आग्रह होगा वर्तमान में जिला टीम के साथ आपदा प्रबंधन की टीम प्रभावित लोगों के स्थल का निरीक्षण करें। और उचित दृष्टिगत से हर तरह की संभावित आपदा के प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करते हुए अभिलंब ढहे मकान पीड़ितों को आवास योजना का लाभ, साथ ही उचित सहायता लाभ देने का कष्ट करें।
This post has already been read 5541 times!