Ranchi : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में डेंगू, चिकनगुनिया व वायरल फीवर सहित दूसरे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए बेड, दवा व जांच के लिए लगातार संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में जल्द ही (ELISA) एलाइजा रीडर मशीन का अधिष्ठापन किया जाएगा। साथ ही मशीन के माध्यम 01 मिनट में 90 लोगों का सैम्पल जांच कर रिपोर्ट प्रदान की जा सकती हैं।
इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार (ELISA) एलाइजा मशीन के खरीदारी को लेकर जिला मद से स्वास्थ्य विभाग को राशि भी हस्तांतरित की गई हैं। वही इस मशीन की मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच अब सदर अस्पताल में की जा सकेगी। साथ ही इन मशीनों के मिलने पर जिले में विशेष अभियान चलाकर फोकस टेस्टिंग भी की जा सकेगी। वही एलाइजा मशीन की मदद से कम समय में ब्लड के ज्यादा सैंपल जांचे जा सकेंगे। डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य संक्रामक रोगों का पता लगाया जा सकेगा। यही नहीं जांच के लिए किट भी पर्याप्त मात्रा में खरीदी जा रही हैं, ताकि कोरोना की तर्ज पर डेंगू, चिकनगुनिया व वायरल फीवर पर काबू पाया जा सके।
This post has already been read 5489 times!