जल्द 9 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदने हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जाएगी।

आगामी 15 अक्टूबर तक सभी जिलों से विद्यालयवार पात्र छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई।

रांची: राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र – छात्राओं को जल्द राज्य सरकार की ओर से साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। इन लाभुक छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण योजना से आच्छादित करने हेतु मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आवंटित राशि जो वर्तमान में पी०एल० खाता में संधारित है जिसमें लगभग 9 लाख लाभार्थियों को डी०बी०टी० के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री अजय नाथ झा द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तों से डी०बी०टी० की प्रक्रिया के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु विहित प्रपत्र में सभी जिलों से विद्यालयवार छात्र-छात्राओं के संबंध में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 तक वांछित सूचना की मांग की गई है। उक्त निर्धारित तिथि तक प्राप्त वांछित सूचना के आधार पर छात्र-छात्राओं के खाते में डी०बी०टी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। साथ ही संकल्प संख्या – 2096, दिनांक- 22.09.2023 की कंडिका-3 में निहित निदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए खुली निविदा के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 6 लाख लाभार्थी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। निविदा की कार्रवाई प्रारम्भ की जा रही है।

This post has already been read 4848 times!

Sharing this

Related posts