राँची : मैं हूँ झारखण्ड पुस्तक जेपीएससी एवं जेएसएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये गागर में सागर के समान है। इस पुस्तक में चित्रात्मक प्रस्तुति के साथ पाठ्य सामग्री को रुचिकर बनाया गया है।”मैं हूँ झारखण्ड” इस पुस्तक में शोधपरक आंकड़ों का समावेश कर प्रकाशित किये जाने के साथ ही पुस्तक में अद्यतन आंकड़ों , रेखाचित्रों को शामिल किया गया है जो पुस्तक की प्रामाणिकता सिद्ध करती है।
पुस्तक की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब यह पुस्तक झारखंड के प्रमुख पुस्तक दुकानों, अमेजन,फ्लिपकार्ट के अलावा अब झारखंड के प्रतिष्ठित प्लेटफार्म Study4Goals App पे भी उपलब्ध होगी।
ज्ञातव्य हो कि S4G-Study4Goals झारखंड की एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो Study4Goals App एवं यूट्यूब व टेलीग्राम के माध्यम से JPSC JSSC की तैयारी कराने के साथ प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराती है।
This post has already been read 5074 times!