नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार, 17 अप्रैल से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे । अपनी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई ऐतिहासिक व प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करेंगे।
इसे भी देखें : देश के जवानों का ये कारनामा देख कर हैरान रहा जायेगे
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने नड्डा के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम की जानकारी दी। नड्डा रविवार को सुबह 11:30 बजे तोरणगल्लू स्थित जिंदल हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे वह श्री भत्राहल्ली अंजनेय मंदिर, होसपटे पहुंचेंगे, जहां वे प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक के समापन भाषण को संबोधित करेंगे। उनका प्रतिनिधियों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। शाम 05:00 बजे वह श्री भत्राहल्ली अंजनेय मंदिर परिसर में कार्यकर्ता समावेश को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को अगले दिन सुबह 06:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरुपक्षेश्वर मंदिर और पुष्करणी, मंदिर के प्रांगण में एशोतोपाध्याय गोपुरम, हम्पी, कर्नाटक में यन्त्रोधरक अंजनेय मंदिर के दर्शन करेंगे। सुबह 10:00 बजे वह कदले कालू गणपा, ससुवे कालू गणपा, उग्रा नरसिम्हा, बदावी लिंगा और उग्राना वीरभद्र मंदिर जाएंगे, जो ऐतिहासिक यंत्रधरक अंजनेय मंदिर से 7 किमी दूर है।
और पढ़ें : मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलों बढ़ी, इडी ने शुरू की जांच
नड्डा सुबह 11 बजे हम्पी स्थित प्रसिद्ध माल्यवंत पर्वत का दौरा करेंगे, जहां भगवान श्री राम सुबह हनुमान से मिले थे। यहां पद्मासन मुद्रा में भगवान श्री राम की विश्व की एकमात्र मूर्ति स्थित है। तत्पश्चात, दोपहर 12 बजे नड्डा विश्व इतिहास की बेहतरीन वास्तुकला और प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल, श्री विजया विट्ठल देवस्थानम का दौरा करेंगे, जहां आश्चर्यजनक रूप से सुंदर पत्थर के रथ और विस्मयकारी संगीतमय स्तंभों का अवलोकन करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष दोपहर 01:40 बजे कमलापुर पुरातत्व संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह महानवमी डिब्बा, विजयनगर पैलेस, बावड़ी, कमल महल, हाथी और हॉर्स लाइन्स (प्री-बापाटिल क्रिब्स) में अतीत के गौरव के अवशेषों का दौरा करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 14987 times!