नई दिल्ली। एक दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर वृद्धि हुई है। शनिवार को भी इसके दाम में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 2 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई।
इसे भी देखें : आज मिलिये युवा दिलों पर राज करने वाले फैशन कोरिओग्राफर से
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 105.85 रुपये (81 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 99.09 रुपये (83 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 102.61 रुपये प्रति लीटर और 93.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 117.57 रुपये और 101.79 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) है।
चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.21 रुपये और 108.21 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 112.19 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.02 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 14228 times!