ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए राज्य सरकार : संजय पोद्दार

रांची। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने मंगलवार को कहा कि आज पूरे देश में कोरोना की तीसरी ओमिक्रोन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस महामारी को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए।

इसे भी देखें : मुड़हर पहाड़ : पिकनिक का नया स्पॉट

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण में तेजी लाने, जागरुकता अभियान चलाने और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत है। टीकाकरण में राज्य सरकार को एक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीका लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। टीकाकरण के मामले में झारखंड अभी भी जनसंख्या के अनुपात पिछड़ा हुआ है। इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था कायम करनी चाहिए। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दोनों टीका लग सके।

साथ ही कहा विशेषज्ञों की मानें तो ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट तीन गुना अधिक संक्रामक है। इसी के कारण बूस्टर डोज की आवश्यकता पर केंद्र द्वारा जोर दिया जा रहा है। सरकार को जो लोग अभी तक टीका नहीं लिए हैं। उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। सार्वजनिक जगह पर मास्क की व्यवस्था अनिवार्य हो और इसका शक्ति से पालन होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर छोटे-छोटे सरकारी अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, दवाई की पूरी व्यवस्था हो।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 40591 times!

Sharing this

Related posts