International : अफगानिस्तान में बेरोजगारी का बढ़ता आलम, गुजर बसर मुश्किल

International : काबुल के निवासियों ने वर्तमान स्थिति और बेरोजगारी को लेकर चिंता जताई है। काबुल में बेरोजगारी इस कहर बढ़ गई है कि लोग अपनी कार को टैक्सी बनाकर कमाई कर रहे हैं !

और पढ़ें : Bollywood : सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है : सोनू सूद

इन दिनों 10 रुपये की भी दैनिक आमदनी नहीं है और गुजर-बसर करना बहुत मुश्किल हो गया है। सैन्य संस्था में काम करने वाले अकरमुद्दीन ने बताया कि उन्हें सात महीनों से वेतन नहीं मिला है और वह किराए के घर में रहते हैं।

इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

पेशे से टीचर मोहम्मद नासिर ने बताया कि नौ सदस्यों वाले परिवार में अकेले कमाने वाले हैं लेकिन अब उन्हें भी वेतन नहीं मिल रहा है और घर-परिवार का खर्च चलाने के लिए रुपये नहीं बचे हैं। सड़कों पर सामान बेचने को मजबूर हैं। जो लोग सड़कों पर काम कर रहे हैं उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है।

गुलाम नबी ने कहा कि लोगों को बहुत परेशानियां हैं औऱ हम वर्तमान सरकार को इस पर ध्यान देने का आग्रह करते हैं। स्थिति त्रासदीपूर्ण हो गई है।

This post has already been read 37667 times!

Sharing this

Related posts