International : तालिबान में स्कूल खुले, लेकिन सिर्फ पुरुषों के लिए महिलाओं को स्कूल में जाने की अनुमति नहीं

International : तालिबान के आदेश पर अफगानिस्तान में शनिवार से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है लेकिन केवल लड़कों को ही स्कूल में जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही लड़कियों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान शिक्षक भी केवल पुरुष ही होंगे।

और पढ़ें : Bollywood : कोई भी जिंदगी में पीछे नहीं जा सकता और ब्रांड न्यू शुरुआत नहीं कर सकता: शिल्पा शेट्टी

शुक्रवार देर शाम को तालिबान की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि शनिवार से केवल लड़कों के लिए स्कूलों को फिर से शुरू कर दिया गया है। अब सभी पुरुष शिक्षक स्कूलों में जा सकते हैं।

यूनिसेफ की ओर से कहा गया है कि : यह महत्वपूर्ण है कि बड़ी लड़कियों सहित सभी लड़कियां बिना किसी और देरी के अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर सकें

द यूनाइटेड नेशंस की ओर से कहा गया है : कि स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और उसके लिए, हमें अध्यापन फिर से शुरू करने के लिए महिला शिक्षकों की आवश्यकता है।

इसे भी देखे : बालूमाथ में करम की डाली विसर्जन करने गई सात बच्चियों की मौत

इससे यह पता लगा है कि तालिबान और महिलाओं के प्रति तालिबान का रुख नरम नहीं हुआ है। नवनियुक्त शिक्षा मंत्री शेख अब्दुलबाकी हक्कानी ने कहा है कि शरिया कानून के तहत ही शिक्षा की गतिविधियां होंगी ! इसके अलावा तालिबान ने महिलाओं के मामलों के मंत्रालय को भी बंद कर दिया है।

This post has already been read 39723 times!

Sharing this

Related posts