Ranchi : झारखंड राज्य में कई नक्सल प्रभावित जिले हैं. नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए सबसे आगे खड़ा है. एक समय था जब कोरोना का टीका लगाने आए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था, लेकिन अब संक्रमण से लड़ने के लिए ग्रामीण कोरोना का टीका ले रहे हैं. कम शिक्षित ग्रामीणों ने भी कोरोना के टीका का महत्व समझ लिया है. शायद यही कारण है तोरपा प्रखंड के 16 पंचायत में 95 फीसदी लोगो ने वैक्सीनेशन करवा लिया है. वहीं खूंटी जिले के चुरदाग में शत प्रतिशत लोगो ने टीका लगवा लिया है.
अबतक इतने लोगों ने लगवाया टीका
तोरपा के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफीसर दयानंद कोर्जी ने बताया कि तोरपा प्रखंड में 55 हजार 939 लोग कोरोना का टीका लेने के योग्य है जिसमें 53 हजार के करीब लोगों ने टीका ले लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्दी यह लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो जाएगा. वैक्सीन के प्रति तोरपा के लोगों ने काफी जागरूकता दिखाई है.
और पढ़ें : युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों को जागरूक करने में निभाया योगदान
कभी वैक्सीन देने आए कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों में जागरूकता लाना संभव नहीं था. प्रखंड में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, सहिया, शिक्षक झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पदाधिकारियों, बुद्धिजीवी ग्रामीणों, मुखिया, एमओआईसी सखी मंडल की दीदीयों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव और रोकथाम के लिए बेहतर काम करने का ही यह नतीजा है कि जल्द ही तोरपा पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएगा.
कोरोना टीका में नक्सली भी ले रहे हिस्सा
सूत्रों की माने तो सरकार के नीतियों का विरोध करने वाले विभिन्न नक्सली संगठनों से जुड़े नक्सल सदस्यों ने भी कोरोना का टीका ले लिया है. पुलिस से छुपकर रहने वाले नक्सलियों ने भी टीकाकरण केंद्र जाकर अपने हिस्से का टीका लगवाया है. कोरोना टीका के प्रति यह जागरूकता लोगो के लिए भी सकारात्मक संदेश भी दे रहा है.
ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : Facebook
This post has already been read 24295 times!