Religious : अमावस्या में होने वाली भीड़ को देखते हुए,तारा पीठ मंदिर बंद, भक्तों में छायी मायूसी

Religious : बंगाल का प्रसिद्ध दस महाविद्या में द्वितीय महाविद्या में प्रख्यात तारा पीठ मंदिर भक्तों के लिये 8 सितंबर तक बंद रहेगा. इससे झारखंड, बिहार व बंगाल के भक्तों में मायूसी है.यह निर्णय भादो अमावस्या(कौशिक) में होने वाली भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने मंदिर को 8 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है.

और पढ़ें : रांची में वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों की संख्या में तेजी, शिशु वार्ड फूल

अब भक्तों के लिये मंदिर के दरवाजे 8 सितंबर को खुलेंगे. मंदिर के पुजारी तुतुल ने बताया कोरोना महामारी ना फैले.

इसे भी देखें : विधानसभा में नमाज स्थल बनाए जाने का हो रहा है विरोध, विधानसभा में बीजेपी का हरी कीर्तन

इसलिये मंदिर को 3 सितंबर से 8 सितंबर तक भक्तों के लिये बंद रखा गया है.भक्तों के लिये मंदिर फिर से 9 सितंबर से खुल जायेंगे.

This post has already been read 22875 times!

Sharing this

Related posts