स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों की एक बड़ी खेप जब्त,जिसे दिल्ली के गैंगस्टरों तक पहुंचाना था

National : स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों के एक खेत को जब्त किया है। इस खेप को दिल्ली के गैंगस्टरों को पहुंचाया जाना था। हथियार तस्करी करने वाले एक आरोपित को भी पुलिस ने घुम्मनहेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लेकर आया था। पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपित गुब्बारा बेचने वाला बनकर हथियार की तस्करी कर रहा था। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 20 पिस्टल, चार कारतूस और नौ पैकेट गुब्बारे का बरामद किया है।

और पढ़ें : न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत के मामले में सीबीआई ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, जाने अब तक क्या हुआ

डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि आरोपित की पहचान गांव चौकी बांगर (नंगला उटावड), कोसी कलां, मथुरा, उप्र निवासी मुफीद (27) के रूप में हुई है। छह अगस्त को पुलिस को हथियार तस्कर के घुम्मनहेड़ा इलाके में आने की जानकारी मिली। इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। रात करीब 10.30 बजे पुलिस ने एक युवक को हाथ में गुब्बारा लेकर आते देखा। युवक की हरकत पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रूकने के लिए कहा।

इसे भी देखें : ब्लैक फंगस” लक्षण और निदान बता रहे हैं मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज

युवक ने गुब्बारे को फेंककर पिस्टल निकाल लिया और पुलिस टीम पर तान दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिस पर युवक भागने लगा। हालांकि पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। उसके पास मिले थैले की जांच करने पर पुलिस को 20 पिस्टल, चार कारतूस और नौ गुब्बारे का पैकेट मिले। पुलिस ने उसके पास मौजूद पिस्टल को भी जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हथियार की खेप लेकर आ रहा था और खेप को दिल्ली व एनसीआर के गैंगस्टरों को पहुंचाना था।

This post has already been read 7515 times!

Sharing this

Related posts