इस वर्ष के 12वीं जैक बोर्ड में 4 लाख छात्र शामिल हुए थे. उसमें से लगभग 34 हजार फेल हो गये हैं

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ऑफिस में सोमवार को राज्य के लगभग चार हजार स्टूडेंट ने विरोध किया. मामला यह है कि इस वर्ष के 12वीं जैक बोर्ड में 4 लाख छात्र शामिल हुए थे. उसमें से लगभग 34 हजार फेल हो गये हैं. इसी का विरोध करने सुबह 9 बजे से भारी संख्या में छात्रों ने कार्यालय का घेराव किया. उनका कहना है कि कोविड के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया. हम 11वीं में पास थे, तभी हमें 12वीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत मिली.

और पढ़ें : रांची में 120 एकड़ जमीन को बेचने की तैयारी की जा रही थी, फाइल ही हो गई गायब

जब उन 3.35 लाख छात्रों को पास कर दिया गया, तो हमें किस आधार पर फेल किया गया है. वहीं विरोध कर रहे छात्रों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनका रिजल्ट इनकंप्लिट दिख रहा है. छात्रों की मांग है कि उन्हें भी बाकियों की तरह प्रमोट किया जाए. जानकारी के अनुसार इस मामले में मंगलवार को नाराज छात्र शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.

This post has already been read 6707 times!

Sharing this

Related posts