thief : जेवरात सहित 7 लाख की सम्पति की चोरी, क्या है मामला जाने..

नवादा । नवादा में चोरो का उत्पात लगातार जरी है। जब पूरा परिवार घर से बहार गया हुवा था तब बंद घर को इस बार चोरो ने बनाया निशाना। नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। बंद घर को निशाने पर लेते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है।

इसे भी देखे …..

अमेरिका में कोरोना के किस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता समेत पांच ख़बरें और बड़ा उदाश है शहर चलों बचाते हैं..

डीजल-पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन || Petrol Price Hike || Congress || BJP


शुक्रवार को पीड़ित के आवेदन पर पुलिस घर में छानबीन कर रही है। मामले को लेकर गुहस्वामी राजेश कुमार ने बताया कि पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया था। शुक्रवार को वापस लौटने पर देखा घर की खिड़की टूटी हुई थी और कमरे का सारा सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि 4 भर सोना सहित कुछ अन्य सामान की चोरी हुई है। चोरी के सामान की कुल कीमत 6 से 7 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले को लेकर गृहस्वामी ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर हम लोग गंभीरता से जांच कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खिड़की के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया होगा। और हम बहुत जल्द चोरो को पकड़।

This post has already been read 9606 times!

Sharing this

Related posts