Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आईपीएच में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लॉन्च किया। इस अवसर पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद लोगों में शारीरिक या मानसिक रोग से ग्रसित होने की सूचना आ रही थी।
और पढ़ें : क्या आपने देखा ! ‘एक करोड़ 25 लाख’ का बकरा…
ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पहल करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स ऐजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के सहयोग से “निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क” ऑनलाइन एप्प का शुभारंभ किया गया।
और देखें : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कुछ खास
उन्होंने कहा कि इसके द्वारा पोस्ट कोविड मरीजों को निःशुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधाएं प्रदान की जाएगी और टॉल फ्री नम्बर से चिकित्सीय सहायता मिलेगी। इसके द्वारा कोई भी मरीज ऑनलाइन या एप्प के माध्यम से नही तो टॉल फ्री नम्बर से संपर्क कर घर बैठे ही सहायता ले सकता है। ये पूरी तरह निःशुल्क हैं और लाभप्रद भी।
This post has already been read 6577 times!