धनबाद : कोयले में वर्चस्व को लेकर शनिवार को एक बार फिर धनबाद में दो गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। गोलियां भी चली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों पर हल्की लाठियां भांजी। इसके बाद उपद्रव मचा रहे लोग मौके से हटे। फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बताया गया है कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के अलकुसा लोडिंग पॉइंट पर डियो होल्डर्स का कोयले का डियो लगा हुआ था। जैसे ही गाड़ियां कोयला लोडिंग के लिए वहां लगीं वैसे ही कांग्रेस समर्थक वीरेंद्र पासवान और जनता मजदूर संघ समर्थक मुन्ना सिंह कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों गुट एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। भय फैलाने के मकसद से हवा में गोलियां भी चलाई गईं। पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
सूचना पाकर केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उपद्रवी अड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस जवानों ने हल्की लाठियां भांजी, तब जाकर लोग मौके से हटे। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
This post has already been read 4867 times!