धनबाद : बेलगाम अपराधियों ने शनिवार के अहले सुबह धनबाद में एक बड़े वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो नकाबपोश अपराधियों ने एक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं जाते-जाते उन अपराधियों ने बम के धमाके से पूरे इलाके को दहला दिया। गनीमत रही कि इस खूनी वारदात में किसी की जान नहीं गई। पर पूरे क्षेत्र में दहशत जरूर फैल गया। पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, बम का अवशेष और एक चिट्ठी बरामद किया है। बताया जाता है कि झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के आवास में रह रहे डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के साइड इंचार्ज मधु सिंह के घर के दरवाजे को शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने नौक किया। जैसे ही मधु सिंह ने दरवाजा खोला उनके सामने खड़े दो नकाबपोश अज्ञात लोगों ने उन्हें एक चिट्ठी थमाते हुए कहा, ‘यह चिट्ठी अमन सिंह ने दिया है।’ जिसपर मधु सिंह सवाल कर बैठे। कौन अमन सिंह? बस क्या था, उन अपराधियों ने रिवाल्वर निकाल कर मधु पर गोलियां दाग दी। गनीमत रही कि गोली चलते ही मधु सिंह नीचे झुक गए और गोली उनके ऊपर से निकल गई। इसके बाद मधु सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए घर का दरवाजा बंद करना चाहा लेकिन अपराधियों ने फिर एक गोली दाग दी। जो उनके कंधे को छूते हुए पार हो गई, जिससे मधु सिंह घायल हो गए। अपराधियों ने इस दौरान करीब तीन से चार राउंड गोलियां चलाई। इसके बाद अपराधी बाइक पर सवार हो गए और जाते-जाते उनके घर पर बम विस्फोट कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला गए। घटना की सूचना मिलते ही सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा सुदामडीह थाना और भौरा ओपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बम का अवशेष बरामद किया है। पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़े गए लेवी (रंगदारी) की चिट्ठी भी बरामद कर लिया है लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं कि है। फिलहाल पुलिस मामले के तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं घायल डेको प्रबंधक मधु सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
This post has already been read 7511 times!