सड़क लुटेरे गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रांची : रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने सड़क लुटेरे गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में राम रतन सिंह और अलीमुद्दीन अंसारी शामिल है। गिरफ्तार दोनों अपराधी लोहरदगा के कुडू क्षेत्र के ककरगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से लूट का 1800 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोईजम एवं बहलुटा घाटी के बीच लाल स्कॉर्पियो में सवार चार अपराधी आने जाने वाले लोगों से लूटपाट कर रहे हैं। सूचना के बाद बुढ़मू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर लूटपाट कर रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधियों ने फरार अपराधियों का नाम अनवर अंसारी और रामवृत मुंडा बताया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

This post has already been read 4894 times!

Sharing this

Related posts