रांची : रांची में कोरोना का आतंक इस कदर फैल गया है कि हर व्यक्ति एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहा है। सड़क किनारे किसी के गिरे होने पर भी कोई पूछने वाला नहीं है। बुधवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर चूना भट्ठा रोड में वार्ड नंबर 8 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 12 घंटे तक लावारिस अवस्था में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना की पीसीआर टीम दोपहर करीब 12.30 बजे मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने भी दूर से शव को देखकर फोटो लिया और वापस लौट गयी। शाम चार बजे सड़क किनारे से कबाड़ चुनने वाले कुछ लोग शव को वहां से उठाकर ले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति इलाके में कबाड़ चुनता था। वह मंगलवार शाम तीन बजे उसी जगह पर सोया हुआ था। रात भर वह वहीं रहा। सुबह जब लोगों ने उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी तो डर गये। लोगों ने सोचा शायद कोरोना संक्रमण के कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन सूचना मिलने के कई घंटे बाद पुलिस पहुंची और सिर्फ चक्कर लगाकर लौट गई। वार्ड पार्षद वीणा अग्रवाल को भी स्थानीय लोगों ने फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। थक हारकर लोग अपने-अपने घरों में लौट गये। शाम में लोगों ने देखा तो शव वहां नहीं था । पता चला कि कबाड़ चुनने वाले कुछ लोग शव उठाकर ले गये हैं।
This post has already been read 3871 times!