झारखंड : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. जगरनाथ महतो ने फोन पर रांची के पत्रकारों को मई में लौटने की सूचना दी है. जगरनाथ महतो ने कहा कि उन्हें अपने माटी के लिए बहुत काम करना है. जो काम वो अधूरा छोड़कर गए थे. अब उन्हें पूरा करना है. जगरनाथ महतो ने कहा कि वो मई में रांची लौट आएंगे और यहां अपने आवास में रहेंगे. उन्होंने कहा कि लौटते ही उन्हें सबसे पहले नावाडीह में आईटीआई का शिलान्यास करना है. मई में वो किस दिन आएंगे ये फिलहाल अभी बताया गया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को उनके चाहने वाले टाइगर कहकर भी बुलाते है
This post has already been read 4365 times!