शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कम होने से 6 मरीजों की मौत

शहडोल : मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी कोरोना मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से 6 कोविड मरीजों की मौत हो गई। आईसीयू में भर्ती मरीज ऑक्सीजन का प्रेशर कम होते ही तड़पने लगे। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

शहडोल मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में शनिवार रात करीब 12 बजे ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की तकलीफ बढ़ गई और स्टाफ में ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था के लिए अफरातफरी मच गई। मेडिकल प्रबंधन ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर बनाने के लिए सिलेंडरों की व्यवस्था में जुट गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन सुबह 6 बजे तक एक के बाद एक 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। ऑक्सीजन की कमी के बाद कई मरीजों को ऑक्सीजन मास्क हाथ से दबाना पड़ा। मरीजों को लग रहा था कि शायद सही तरह से दबाने से ऑक्सीजन आ जाए। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 6 मौतों की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को भी आक्सीजन की कमी के चलते जबलपुर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

This post has already been read 3778 times!

Sharing this

Related posts