करीना कपूर खान ने शेयर की अपने छोटे बेटे की झलक

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके दूसरे बेटे की झलक देखी जा सकती हैं। करीना द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में  सैफ अली खान और उनके लाडले बेटे तैमूर अपने घर के सबसे  नन्हे सदस्य  के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तैमूर  काफी गौर से अपने छोटे भाई के चेहरे की तरफ देख रहे हैं,वहीं सैफ  अली  खान  अपने दूसरे लाडले की तरफ स्माइल देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सैफ और करीना के छोटे बेटे ब्लू रॉम्पर में नजर आ रहे हैं और वह अपनी बंद मुट्ठियों से पापा सैफ के हाथों को टच करता दिख रहा है। बच्चे के चेहरे पर एक बेबी इमोजी को पेस्ट किया गया है। करीना ने इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए बताया है कि उनका वीकेंड कैसा बीतता है।

करीना के इस पोस्ट पर फैंस काफीभरपूर प्यार लूटा रहे हैं। हालांकि करीना ने इससे पहले भी अपने छोटे बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह उनके कंधे पर सोता हुआ नजर आ रहा था। उस तस्वीर में करीना के बेटे का चेहरा नजर नहीं आया था और इस बार भी करीना ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया  है।

अभिनेत्री करीना कपूर ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, अब तक करीना के छोटे बेटे का नाम सामने नहीं आया है। फैंस बेबी बॉय का नाम जानने और उसका चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करीना कपूर ने अक्टूबर, 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी। साल 2016 में करीना और सैफ बेटे तैमूर के माता-पिता बने ।

करीना कपूर खान की  वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। करीना ने इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही अक्टूबर में पूरी कर ली थी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल के अंत में रिलीज होगी।

This post has already been read 4932 times!

Sharing this

Related posts