ब्रसेल्स : अमेरिका और ईरान के बीच तीन साल बाद एक बार फिर से परमाणु कार्यक्रम सीमित करने को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है। जिस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोक लगा दी थी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि इस दिशा में बात आगे बढ़ रही है। मंगलवार को इस मुद्दे पर बातचीत ऑस्ट्रिया में शुरू होगी।
ट्रंप द्वारा 2018 में ईरान परमाणु करार से अमेरिका को अलग करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि ईरान के साथ करार में शामिल होना प्रशासन की प्राथमिकता है।
प्राइस ने कहा कि अगले सप्ताह की वार्ता कार्य समूहों के आसपास केंद्रित रहेगी जिसका गठन यूरोपीय संघ ने ईरान सहित समझौते में शामिल अन्य देशों के साथ किया है।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने भी जोर दिया कि ईरान और अमेरिका के अधिकारियों के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है।
रूसी राजदूत मिखाइल उल्यानोव ने कहा कि ऐसी धारणा बन रही है कि हम सही रास्ते पर हैं लेकिन आगे का रास्ता आसान नहीं होगा।अमेरिका और ईरान के बीच फिर से शुरू होगी परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता
This post has already been read 4072 times!