अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से पहनें मास्क व दूसरों को भी करें जागरूक

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के उपस्थिति में आज दिनांक-02.04.2021 को देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों यथा-वीर कुंवर सिंह चैक, बरमसिया चैक, टाॅवर चैक, उत्पाद कार्यालय के निकट का तिराहा, पंडित शिवराम चौक, सत्संग चौक के समीप, बस स्टैंड चौक से बजरंगी चौक एवं बाजला चौक पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया एवं बिना मास्क पहने आने-जाने वाले लोगों पर 50 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक किया गया एवं कहा गया कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए व हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के पाये जाने पर 50 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान में कार्य करने वाले दण्डाधिकारी, सुरक्षाकर्मी, कार्यालय कर्मी, भोलेनाथ के दूत आदि के कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि सभी के द्वारा पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। साथ हीं उनके द्वारा कहा गया कि वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में हम सभी एक फिर से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। आगे उन्होंने वहाँ के सभी दुकानदारों और छोटे विक्रेता को से सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने हेतु निदेशित किया। इसके अलावा उनके द्वारा सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें एवं नियमित अंतराल पर साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें। इसके अलावा उनके द्वारा सामानों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गयी।
■ मास्क जागरूकता अभियान के तहत जुर्माने के रूप में 50 रुपये की राशि वसूल की गयी कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से….
अभियान के तहत द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगो को कोविड के बढ़ते मामलो एव दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना मास्क के बाहर घुम रहे लगभग 1000 लोगो से अर्थ दंड के रूप में 50 रुपये की राशि वसूल की गयी।

This post has already been read 4132 times!

Sharing this

Related posts