गठबंधन उम्मीदवार को पक्ष में प्रचार करेंगे प्रदेश कांग्रेस के नेता

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार हफीजुल हसन अंसारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के नेता चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। 
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा कि उम्मीदवार झामुमो का है लेकिन चुनाव कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी ने 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में क्षेत्र के विकास और आपसी सौहार्द की बुनियाद रखी है। यह चुनाव उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने और चुनाव प्रचार शुरू होने पर प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए मधुपुर जाएंगे। रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा वर्तमान और पूर्व सांसद एवं विधायक सहित वरिष्ठ नेता मधुपुर में कैंप कर चुनाव प्रचार करेंगे।

This post has already been read 5265 times!

Sharing this

Related posts