रांची : एनडीआरएफ को जिला प्रशासन रांची द्वारा 4000 सोलर लाइट्स दिये गये। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 25 मार्च 2021 को ओरमांझी उत्पादन संयंत्र में चार हजार सोलर लाइट्स एनडीआरएफ को सौंपे। इन सोलर लाइट्स का उपयोग आपदा स्थितियों में एनडीआरएफ बटालियन द्वारा किया जायेगा।
ओरमांझी प्रखंड की एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाया गया है सोलर लाइट्स
एनडीआरएफ को सौंपे गये 4000 सोलर लाइट्स ओरमांझी प्रखंड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया है। इन सोलर लाइट्स का उत्पादन इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के सीएसआर सपोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है।
आपको बतायें कि रांची की रोशनी परियोजना जिला प्रशासन की स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरु की गयी पहल है।
This post has already been read 4186 times!