श्रीगंगानगर : प्रदेश के भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना इलाके में बुधवार रात हुए एक बड़े हादसे में तीन जवानों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में पांच जवान झुलसे भी हैं जिन्हें ट्रामा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है।
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 आरडी के पास बुधवार आधी रात के करीब सेना की एक जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस जिप्सी में बठिंडा (पंजाब) की 47 यूनिट के जवान सवार थे जो युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे। दुर्घटना होते ही जिप्सी में आग लग गई जिस पर आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक तीन जवान जिंदा जल चुके थे। ग्रामीणों ने ही पांच जवानों को झुलसी हालत में बचा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे पांचों जवानों को सूरतगढ़ के ट्रामा अस्पताल ले जाया गया। सूरतगढ़ के ट्रामा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद पांचों जवानों को मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है।
This post has already been read 3496 times!