हैदराबाद : तेलंगाना के यदाद्री भुवनागिरी जिले के चॉटप्पल क्षेत्र के पतंगी टोल प्लाजा से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने लगभग 25 किलो सोना जब्त किया है। जब्त किए गए सोने कीमत लगभग 11.63 करोड़ आंकी गई है। बताया गया कि यह सोना कार से असम के गुवाहाटी से हैदराबाद आ रहा था।डीआरआई अधिकारियों के अनुसार कार के एयरबैग में सोने को बिस्कुट के रूप में छिपाकर ले जाया जा रहा था। डीआरआई अधिकारियों ने कार को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने कार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने आरोपितों को पूछताछ के लिए हैदराबाद के डीआरआई कार्यालय भेज दिया गया है। बताया गया कि यह सोना विदेश से लाया गया था। बताया गया है कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि सोना विदेश से कैसे आया और इसे हैदराबाद में किसके पास ले जाया जा रहा था।
This post has already been read 4693 times!