कोरोना एंटीबॉडी के साथ दुनिया में पहली बच्ची का जन्म, गर्भवती को मिली थी वैक्सीन की पहली खुराक

वाशिंगटन : कोरोना एंटी बॉडी के साथ दुनिया की पहली बच्ची का जन्म हो गया है। चिकित्सकों के अनुसार एक महिला ने कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी के साथ बच्ची को जन्म दिया है। महिला को गर्भावस्था के दौरान ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।   

जानकारी के अनुसार मां को कोविड-19 के लिए मॉडर्ना वैक्सीन की पहली खुराक 36 सप्ताह की गर्भवती होने के बाद दिया गया था। मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के तीन सप्ताह बाद इस महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के तुरंत बाद लिए गए ब्लड सैंपल में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति का पता चला है। 

अमेरिका के फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी के रिसर्च में शामिल दो बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर पॉल गिलबर्ट और चाड रुडनिक ने कहा कि ये कोरोना एंटी बॉडीज दुनिया का पहला दर्ज उदाहरण है, जो खुराक इस्तेमाल करने वाली मां से बच्ची तक ट्रांसफर हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि महिला विशेष रूप से बच्चे को स्तनपान करा रही है। उसे 28 दिन के टीकाकरण प्रोटोकॉल समय के अनुसार वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली है।

This post has already been read 5913 times!

Sharing this

Related posts