नई दिल्ली : भारत के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का सबसे छोटे प्रारूप में 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसके साथ ही मोर्गन विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 टी-20 मुकाबले खेले हैं। मोर्गन के अलावा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है।
यह खास उपलब्धि हासिल करने के बाद मोर्गन ने कहा,”यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरा हूं।” मोर्गन के लिए उनका 100वां मैच खास था क्योंकि उनकी अगुआई में इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल की।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (77) को छोड़कर और कोई भी भारतीय खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सके, जिसके कारण टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी।
भारत के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 83 और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 40 रनों के बदौलत 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
This post has already been read 5113 times!