भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल, बुमराह को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन यह मैच स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए खास रहा। चहल ने इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट झटका। इसी के साथ वह भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 
चहल ने इस मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। चहल ने 46 टी20 मैचों में 60 विकेट लिए हैं। जसप्रीत, जो निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं, के नाम 50 मैचों में 59 विकेट हैं। तीसरे नंबर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट चटकाया है। 
गौरतलब है कि भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 15.3 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया। 

This post has already been read 4436 times!

Sharing this

Related posts