रामगढ़ के नए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकताओं ने तहे दिल से अभिनन्दन किया।

रामगढ़ : रामगढ़ के नए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले ) के कार्यकताओं ने तहे दिल से अभिनन्दन किया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो ने डीएसपी किशोर कुमार रजक को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए डीएसपी जो कि काफी युवा एवं कर्मठ हैं ऐसे ऊर्जावान पदाधिकारी के आने से हम लोगों को काफी खुशी हो रही है । आशा है कि ऐसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के आने से यहां के आम जनता एवं पुलिस के बीच का सम्बंध बेहद मधुर होगा। इस मौके पर डी एस पी किशोर कुमार ने कहा की रामगढ़ से उनका नाता काफी पुराना है यहां की भौगोलिक स्थिति से मै पुर्व से अवगत हूँ।उन्होने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता रामगढ़ के विधि व्यव्स्था को चुस्त दुरुस्त करना एवं पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाना है

This post has already been read 4505 times!

Sharing this

Related posts