माता-पिता और पत्नी के साथ खुद ड्राइव कर पहुंचे हेमंत

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। रविवार दोपहर पत्नी कल्पना सोरेन के साथ खुद कार ड्राइव करते हुए मोरहबादी स्थित अपने पिता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे। मां रूपी सोरेन और पिता से आशीर्वाद लिया। यहां से मां और पिता को लेकर मोरहाबादी मैदान के लिए निकल गये। इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं।

हेमंत सोरेन दो विधानसभा सीट बरहेट और दुमका से चुनाव जीते हैं। ऐसी स्थित में अब उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी। अब हेमंत को तय करना है कि वो बरहेट को चुनते हैं या दुमका को। इस एक सीट से हेमंत के छोटे भाई बसंत सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है।

खींचतान के चलते मंत्रिमंडल तय नहीं

सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम, स्पीकर और मंत्री पदों को लेकर झामुमो और कांग्रेस के बीच शनिवार देर रात तक खींचतान चलती रही। इस कारण मंत्रिमंडल का स्वरूप तय नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस स्पीकर के साथ ही उप मुख्यमंत्री का पद भी मांग रही है, जिसपर झामुमो तैयार नहीं है। दिन में भी आरपीएन सिंह और अजय शर्मा ने हेमंत से उनके आवास पर मुलाकात की।

15 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद

हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है। तीन को छोड़ अन्य मंत्रियों के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों की मानें तो 30 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इसी में मंत्रियों के नाम पर गठबंधन के नेताओं में सहमति बन सकती है।  

This post has already been read 8174 times!

Sharing this

Related posts