दवा व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

देवघर । मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित पनाहकोल निवासी दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा हत्याकांड के आरोपी को मधुपुर पुलिस ने धनबाद पुलिस की मदद से  हीमैन उर्फ  हुमायूं को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि  शुक्रवार की दोपहर मधुपुर के पनाहकोला स्थित दवा व्यवसायी उमेश मिश्रा की हत्या उसी के बगल में रहनेवाले हीमैन उर्फ  हुमायूं ने कर दी थी। उन्हें बचाने के लिए आये उनके पुत्र ज्ञानेश मिश्रा पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर फरार हो गया था।

सूचना पर मधुपुर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। फिर एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया। पुलिस उसके लोकेशन ट्रेस के आधार पर धनबाद पुलिस को सूचना दी और हीमैन का फोटो भेजा और पुलिस ने ततपरता दिखाई और उसे उसके फुआ के घर निरसा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या के प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया।

This post has already been read 12753 times!

Sharing this

Related posts