रांची। झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार मुलाकात की। दास ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
समझा जाता है कि दास ने नड्डा को झारखंड की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि झारखंड में 29 दिसम्बर को हेमंत सोरेन राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने वाले दास राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं।
This post has already been read 6807 times!