नरेन्द्र सिंह धर्मनिरपेक्ष दलों से एकजुटता का आह्वान किया

रांची। बिहार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने देश में भाजपा के विरुद्ध सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और बुद्धिजीवियों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि नीतीश कुमार डबल रोल में है।

सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में भाजपा को उखाड़ फेंकने में यहां की जनता ने परिपवक्ता दिखायी है और यह जनता की जीत है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि हेमंत सोरेन राज्य में बेहतर सरकार चलाकर एक उदाहरण पेश करेंगे और किसानों, बेरोजगारों, नौजवानों की समस्या का समाधान करेंगे। हेमंत सोरेन एक उभरता हुआ नौजवान है और जनता की भावनाओं पर खरा उतरेंगे।  

उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा के विरुद्ध एक मजबूत विकल्प की आवश्यकता है और इसके लिए सभी दलों को अपनी चिंता छोड़कर देशहित के लिए एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज कुर्सी बचाये रखने के लिए डबल रोल निभा रहे हैं और अब उन्हें नीति सिद्धांत से मतलब नहीं है। केवल अपनी कुर्सी के लिए वह किसी से समझौता कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि विभिन्न मजदूर संगठनों ने आठ जनवरी को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है और इस बंद में बैंक, रेल, पोस्ट ऑफिस समेत अन्य स्थानों पर काम करने वाले भाग लेंगे।

This post has already been read 5861 times!

Sharing this

Related posts