ट्रम्प ने ‘होम अलोन 2’ में निभाए किरदार को किया याद

पाम बीच (अमेरिका)। अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ष 1992 में क्रिसमस के मौके पर आई फिल्म ‘‘होम अलोन 2’’ में निभाई अपनी भूमिका को याद करते हुए इसे ‘‘सम्मान’’ की बात बताया। उन्होंने इस फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई थी। ट्रम्प ने मंगलवार को सैन्यकर्मियों से बातचीत की और उनमें से एक ने क्रिसमस पर आई इस फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में उनसे सवाल किया। इस पर ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं तब थोड़ा जवान था। जाहिर है यह फिल्म बहुत हिट हुई। यह क्रिसमस पर बड़ी हिट हुई फिल्मों में से एक है।’’ ट्रम्प ने उस समय न्यूयॉर्क का प्लाजा होटल खरीदा ही था जहां 1992 में आयी इस फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए थे। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस तरह के काम में शामिल होना सम्मान की बात है।’’ इस फिल्म में छोटा बच्चा केविन अपने माता-पिता से अलग हो जाता है और वह इस भव्य होटल में उन्हें ढूंढने की कोशिश करता है। वह काले रंग का ओवरकोट और लाल रंग की टाई पहने हुए एक व्यक्ति को रोकता है और उससे लॉबी की दिशा के बारे में पूछता है। ट्रम्प ने इसी व्यक्ति का किरदार निभाया था।

This post has already been read 5968 times!

Sharing this

Related posts