रांची। भाजपा के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ढुल्लू महतो से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महतो ने बरोला थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक के मोबाइल फोन पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई है। बताया जाता है कि मंगलवार रात ढुल्लू महतो के मोबाइल पर इरशाद नामक व्यक्ति ने कॉल कर विधायक से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की।
रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद दोबारा पांच मिनट बाद फोन कर कहा कि रुपया नहीं दिया और पुलिस को खबर की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।पुलिस की टीम मोबाइल सर्विसलांस के सहारे आरोपित तक पहुंचने की तैयारी में है। धमकी देने वाले के मोबाइल फोन का लोकेशन मुजफ्फरपुर बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयी है।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम धमकी देने वाले को शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। उल्लेखनीय है कि ढुल्लू महतो से 19 फरवरी को फोन पर दो लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। इस मामले में ओमप्रकाश शर्मा को भोजपुर से गिरफ्तार किया गया था। 8 दिसंबर 2018 को फेसबुक पर विधायक से गाली-गलौज की गई थी। इस मामले में भी आरा से बिट्टू सिंह को पकड़ा गया था।
This post has already been read 6340 times!