नई दिल्ली । बिजली से चलने वाले वाहन खरीदने पर दिल्ली वासियों को दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल सकती है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को पास कर दिया है। इस पॉलिसी के लागू होने पर अगर कोई नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदता है ।
तो उसे गाड़ी की बैटरी की क्षमता के हिसाब से हर किलोवीट पर 5000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। अगर गाड़ी में बैटरी 1 किलोवाट की है तो 5000 रुपए और बैटरी 2 किलोवाट की है तो 10,000 रुपए की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी। वहीं अगर कोई पुराने टू व्हीलर को स्क्रैप कर के नया बिजली से चलने वाला टू व्हीलर खरीदता है तो स्क्रैपिंग पर भी 5000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। ई-आटो, ई-रिक्शा या फिर ई-कैरियर खरीदने पर 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
इसी तरह चार पहिया वाहनों के लिए भी 10,000 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी लेकिन ये सब्सिडी पहले बिकने वाली 1000 कारों पर ही लागू होगी। दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की राजधानी बनाने को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है।
This post has already been read 5695 times!