भारत ने अफगान राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक नतीजों का किया स्वागत

नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक नतीजों का स्वागत करते हुए कहा है कि अफगान नेता और अन्य हितधारक मिलकर लोकतांत्रिक राजनीति को मजबूत करने और देश के सामने आतंकवाद की गंभीर चुनौतियों से लड़ने के लिए काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को घोषित प्रारंभिक परिणाम में राष्ट्रपति अशरफ गनी को बहुमत मिला है। वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने इन नतीजों पर संशय जताया है। विदेश मंत्रालय की ओर से दिए वक्तव्य के मुताबिक भारत ने उम्मीद जताई है कि शिकायतों को निर्धारित कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से संबोधित किया जाएगा ताकि अंतिम परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें। मंत्रालय के अनुसार, भारत अफगानिस्तान की जनता व सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। वक्तव्य के अनुसार, भारत 28 सितंबर को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा का स्वागत करते हैं और देश में लोकतंत्र को संरक्षित और मजबूत करने के लिए सभी नेताओं और संस्थानों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं।

This post has already been read 6131 times!

Sharing this

Related posts