चंदनकियारी से भाजपा के अमर कुमार बाउरी जीते

  • बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह, गोमिया से आजसू उम्मीदवार लंबोदर महतो की जीत

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आने शुरू हो गये हैं। कई उम्मीदवारों की जीत लगभग तय हो चुकी है। बेरमो से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह 88712वोट लाकर जीत गये हैं। वहीं चंदनकियारी से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी 59540 वोट लाकर, आजसू के गोमिया से लंबोदर महतो 47043 वोट लाकर जीते। वहीं रांची से भाजपा के 44933 वोट सीपी सिंह, बहरागोड़ा से जेएमएम के समीर मोहंती39536 वोट , देवघर से राजद के सुरेश पासवान 44430, भवनाथपुर से भाजपाके भानू प्रताप शाही 43406 वोट लाकर आगे चल रहे है। वहीं  सबसे हॉट सीट माने जाने वाला जमशेदपुर पूर्वी से सीएम रघुवर दास 2679 वोटों से पीछे चल रहे हैं।निरसा से भाजपा प्रत्‍याशी अपर्णा सेन आगे चल रही है। वर्तमान विधायक अरूप चटर्जी से कड़ा मुकाबला चल रहा है। वहीं कई और सीट पर मुकाबला दिलचस्‍प हो गया है। सिल्‍ली में सुदेश महतो 42211 वोट लाकर आगे चल रहे है। वहीं दुमका सीट पर भी कांटे की टक्‍कर है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किये गये हैं। मतगणना स्‍थल के समीप भारी संख्‍या में जवानों को तैनात किया गया है। चार लेयर की सुरक्षा लगाई गई है। वहीं मतगणना को लेकर उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई है। मतगणना स्‍थल पर विभिन्‍न पार्टियों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।

This post has already been read 5831 times!

Sharing this

Related posts