देवघर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र के माध्यम से गिनती किये जाने एवं उसके सीलिंग की सम्पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी के लिए रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
सहाय ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की तिथि 23 दिसम्बर को निर्धारित की गई है। इसके तहत पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र के माध्यम से सम्पन्न मत की गिनती के लिए निर्वची पदाधिकारी की देखरेख में सहायक निर्वची पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, सहयोगी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीसी ने विधानसभा वाइज प्रतिनियुक्त सहायक निर्वची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र की गिनती का कार्य का निरीक्षण करते रहेंगे।
साथ ही अस्वीकृत पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र को सत्यापित भी करेंगे। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जितने भी पोस्टल बैलेट एवं डाक मतपत्र है, सभी के घोषणा पत्र को अलग एवं मतपत्र को अलग व्यवस्थित करके रखेंगे। स्वीकृत, अस्वीकृत मतपत्रों के रिकॉर्ड को अलग-अलग एकत्रित करके रखेंगे। सहाय ने कहा कि मतगणना के दौरान एक डाक मतपत्र की गणना पूरी होने के बाद ही दूसरे मतपत्र को खोला जाएगा।
डाक मत पत्र फार्म 13-सी में रहेगा। 13-सी के अंदर 13-ए और 13-बी रहेंगे। 13-ए घोषणा से संबंधित होगा। जबकि 13-बी बैलेट से संबंधित होगा। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय ने डाक मतपत्रों की गणना के सभी तकनीकी पहलुओं के विषय में विस्तार से बताते हुए पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, विशाल सागर, योगेंद्र प्रसाद, नयनतारा केरकेट्टा, रवि आनंद मौजूद थे।
This post has already been read 8794 times!