802 दिव्यांग और 80 साल के वृद्ध ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

रांची । राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा ने बताया कि पांचवें चरण में 838 दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान के लिए दिए गए आवेदन सही पाए गए थे। इनमें से 802 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहली बार दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा मुहैय्या कराई गई। इसके अंतर्गत प्रायोगिक तौर पर सात विधानसभा क्षेत्रों में इसे लागू किया गया। चौथे चरण में देवघर, बोकारो और धनबाद के बाद अब पांचवें व अंतिम चरण में पाकुड़, राजमहल, गोड्डा, और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में इसे लागू किया गया है।

96.26 फीसदी मतदाताओं को फोटो वोटर्स स्लिप की होम डिलीवरी

झा ने बताया कि मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए उनके आवास पर फोटो वोटर स्लिप की डिलीवरी की गई है। पांचवें चरण में 16 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए लगभग 96.26 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप की होम डिलीवरी की गई। इसके अलावा जिन मतदाताओं संपर्क नहीं हो सका, उन्हें फोटो वोटर्स स्लिप नहीं उपलब्ध कराई जा सकी। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में भी 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं के घर पर ही फोटो वोटर स्लिप का सफलतापूर्वक डिस्ट्रिब्यूशन किया गया था।

This post has already been read 7364 times!

Sharing this

Related posts