पीएसजी छोड़ने के मूड में नहीं हैं नेमार

पैरिस। पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फुटबॉलर नेमार अपने क्लब को छोड़ने के विचार में नहीं हैं। नेमार ने कहा कि उनकी अपने क्लब को छोड़ने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है। नेमार चोटिल होने के कारण इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वह टीम में वापसी करने के लिए काम कर रहे हैं। नेमार ने फ्रांस फुटबॉल से एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप यहां से क्यों छोड़ना चाहेंगे। मेरे अनुबंध में अभी भी दो साल बाकी है। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। हमारा ध्यान इस सीजन में अच्छा करने पर है।’ नेमार पर इस साल दुष्कर्म के भी आरोप लगे थे और बाद में उनके ऊपर लगाए गए आरोप को हटा लिया गया था। उन्होंने कहा कि ये सब उन्हें मीडिया में बदनाम करने के लिए किया गया था। नेमार ने कहा, ‘ज्यादा लोग असली नेमार को नहीं जानते हैं। केवल मेरे माता-पिता और दोस्त ही जानते हैं। इसलिए लोग थोड़ी अलग नजरिए से देख रहे हैं। असली नेमार बेहद शांतिपूर्वक और बहुत खुश है।’

This post has already been read 8127 times!

Sharing this

Related posts