रांची । रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित मुक्तिधाम पुल के नीचे बुधवार दोपहर एक बच्चे का सिर बरामद होने से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे का सिर कुत्ता मुंह में लेकर घूम रहा था। तब उन्होंने इसकी जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि जिस बच्चे का सिर बरामद हुआ है उसकी उम्र करीब एक से डेढ़ वर्ष के बीच है। बच्चे का सिर्फ सिर ही बरामद हुआ है शेष धड़ की खोज की जा रही है। सिर को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दो से तीन दिन का पुराना है।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बच्चे के सिर को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया गया है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
This post has already been read 6553 times!